
पूर्वी चंपारण,14 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र में गंडक नदी में डूबने से तीन बच्चियो की मौत हो गई।
बताया जा रहा है,कि सभी बच्चियां जितिया व्रत के दौरान महिलाओं के साथ रविवार की शाम चटिया दियरा में स्नान करने गई थी।इसी दौरान तीनो गहरे पानी में चली गई और डूब गई।हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनो बच्चियो का शव नदी से निकाल लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा दिया है।घटना को लेकर परिजनों मे कोहराम मचा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
