Haryana

हिसार : चलती कार में आग लगी, तीन दोस्त बाल बाल बचे

हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा-चंडीगढ़ मुख्य रोड पर गांव शंकरपुरा के पास

देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अचानक चलती कार में आग लग गई। गाड़ी

में सवार तीन युवक किसी तरह से शीशे तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई, जबकि कुछ

ही देर में पूरी कार जलकर राख हो गई।

गांव मुगलपुरा के वीरभान ने बुधवार को बताया कि उनकी कार को गांव के ही मनोज

और विनोद किसी कार्य से भूना लेकर गए थे। उनके साथ उकलाना का एक अन्य युवक भी था। देर

रात जब वे भूना से वापस लौट रहे थे और शंकरपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक कार

के इंजन से धुआं उठने लगा।

युवकों ने अनहोनी की आशंका से गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे

रोक लिया, लेकिन तभी सामने आया कि गाड़ी पूरी तरह लॉक हो गई है और दरवाजे व खिड़कियां

नहीं खुल रही। स्थिति बिगड़ती देख कार में रखी लोहे की रॉड से उन्होंने खिड़की के शीशे

तोड़े और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप

धारण कर लिया और पूरी कार लपटों में घिर गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व डायल-112

की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। कार मालिक

वीरभान ने बताया कि यदि गाड़ी में सवार मनोज, विनोद व उनका दोस्त समय रहते शीशे तोड़कर

बाहर नहीं निकलते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को घटना की

जानकारी मिली, बड़ी संख्या में लोग रात को ही मौके पर जमा हो गए। फिलहाल आग लगने के

कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top