Haryana

फरीदाबाद : दयालपुर उप तहसील में सीएम फ्लाइंग का छापा, तीन कर्मचारी मिले गैर हाजिर

उप तहसील में जांच के लिए पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी।

तीन कर्मचारी गैरहाजिर मिले, 757 इंतकाल लंबित, बिना हस्ताक्षर मिली वासिकाएं

फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार की सुबह उप तहसील दयालपुर में रेड की। टीम को शिकायत मिली थी कि दफ्तर के कर्मचारी समय पर नहीं आते और आम नागरिकों के कामों में अनावश्यक बाधाएं डालते हैं। इसी आधार पर सतवीर सिंह नायब तहसीलदार गोंछी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसील में नियुक्त नौ कर्मचारियों में से केवल छह कर्मचारी ही ड्यूटी पर मौजूद मिले। गौरव लिपिक बिना किसी सूचना के गैरहाजिर पाया गया और बाद में काफी देर से दफ्तर पहुंचा। धीरपाल पटवारी न्यायालय में कार्यरत मिले, जबकि हल्का पटवारी मनोज कुमार चांदपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया समझा रहे थे। नायब तहसीलदार जीवन दास भी बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के बाद साढ़े नौ बजे कार्यालय पहुंचे। कार्यालय की फाइल जांच में कई गंभीर कमियां सामने आईं। पिछले दो-तीन महीनों में पंजीकृत वासिकाएं अव्यवस्थित रखी गई थीं। नौ सितंबर 2025 को दर्ज की गई 4 वासिकाएं बिना हस्ताक्षर के मिली। इसके अलावा 6 जनवरी 2021 से 9 सितंबर 2025 तक कुल 757 इंतकाल लंबित पाए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लगा सीसीटीवी सिस्टम भी बंद मिला। फ्लाइंग टीम ने मौके पर मिली खामियों को दर्ज कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जा रही है। कार्रवाई के दौरान की फोटो, जिसमें दस्तावेजों पर भी जांच की जा रही है

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top