
धर्मशाला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये नूरपुर के समीप कंडवाल में तीन कार सवार नशा तस्करों से 6 किलो चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल में शनिवार रात को नांकाबदी के दौरान टेम्परेरी नम्बर गाड़ी नम्बर की आल्टो कार में सवार अनु कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव त्ररेला डाकखाना बल्ह, तहसील पधर जिला मंडी, सुरेश कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी व राम लाल पुत्र कली राम निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी के कब्जे से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध थाना नूरपुर मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
