CRIME

तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े वृद्धा के गले से चेन खींचने वाले को पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार शातिर चेन स्नैचर

पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने को 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

झांसी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े वृद्धा के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटने वाले स्कूटी सवार बदमाश को लगभग 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीपरी बाजार थाना पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली।

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास आरोग्य सदन चौराहा निवासी निशा पांडे ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि तीन दिन पूर्व वह बुधवार की दोपहर अपनी जेठानी के घर कुंडपाठा जा रही थी। जैसे वह पार्क के नजदीक पहुंची तभी लाल कलर की स्कूटी सवार युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चैन खींची और भाग गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इस घटना को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेकर पुलिस को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर आरोपित लुटेरे की तलाश में पुलिस ने लगभग 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब स्कूटी सवार लुटेरा प्रकाश में आया। इसके बाद उसकी तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी गई। आज सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, कांस्टेबल धारा सिंह, पंकज जाट ने शिवपुरी रोड के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की लूटी गई चैन बरामद कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम दीपांशु मिश्रा निवासी हींगन कटरा नरिया बाजार कोतवाली झांसी बताया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक भाजपा के पूर्व पदाधिकारी का भतीजा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top