
अयोध्या, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मण्डल पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा सरकार ने हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में कार्य किया है । सभी तक सरकार की उपलब्धियों की जानकारी होनी चाहिए । इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय , कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा जिला अध्यक्ष देवरिया भूपेंद्र सिंह , अयोध्या भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान , अयोध्या महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
