हमीरपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर (हि.प्र.) में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एच.पी.टी.यू.) की ओर से तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें कबड्डी,
बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, जूडो, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस और पिकलबॉल जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन 29 अक्तूबर को भव्य रूप से किया जाएगा, जबकि 31 अक्तूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देना है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा