
लखनऊ, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित तीन दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। मोहान रोड अध्यापक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 से 11 सितम्बर तक राजकीय छात्रावास निशातगंज सभागार कक्ष में सम्पन्न होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में उप्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के सामान्य एवं विशेष अध्यापक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा और सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाना है। इस दौरान प्रतिभागियों को दिव्यांगजन व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के प्रमुख प्रावधानों जैसे शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा एवं बाधारहित पहुंच की जानकारी दी जाएगी। साथ ही दिव्यांग बच्चों के आंकलन, मूल्यांकन तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं युक्त शैक्षिक योजना निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर शैलेन्द्र सोनकर, उपायुक्त दिव्यांगजन, उ.प्र., डॉ. अमित कुमार राय, उपनिदेशक/कोर्स को-आर्डिनेटर अध्यापक प्रशिक्षण केन्द्र (दृष्टिबाधितार्थ), अनुपमा मौर्या, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, मुख्यालय तथा राजेश कुमार मिश्र, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ मण्डल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
