Maharashtra

मुंबई क्लाइमेट वीक का तीन दिवसीय कार्यक्रम १७ फरवरी से

मुंबई, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत के पहले व्यापक जलवायु-केंद्रित मंच मुंबई क्लाइमेट वीक का आयोजन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई नगर निगम के सहयोग से 17-19 फरवरी 2026 के बीच जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व नेशनल स्टाक एक्सचेंज ‘इनोवेशन चैलेंज पार्टनर’ के रूप में करेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिशिर जोशी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई क्लाइमेट वीक का उद्देश्य ऐसे सशक्त मंच तैयार करना है, जहां विचार केवल चर्चा तक सीमित न रहकर ठोस कार्य में परिवर्तित हों। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के साथ यह सहयोग हमारी इस क्षमता को और मजबूत बनाता है कि हम उन समाधानों की पहचान कर सकें, जो शहरों और समुदायों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाते हैं। नवोन्मेषकों, निवेशकों, समुदायों, विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को एक ही मंच पर जोडक़र हम न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक जलवायु समाधान गढऩे की दिशा में प्रयासरत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव