नाहन, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव को लेकर नाहन में जोर-शोर से तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इस शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी जानकारी नाहन वाल्मीकि कमेटी ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
कमेटी सदस्य राकेश चौहान ने बताया कि प्रकट उत्सव की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जिसका शुभारंभ सिरमौर के अतिरिक्त उपायुक्त एल.आर. वर्मा करेंगे। 6 अक्टूबर को वाल्मीकि मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।
7 अक्टूबर को मुख्य दिवस पर मंदिर में पूजा-अर्चना एवं झंडा आरोहण का कार्यक्रम होगा, जिसकी अगुवाई नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे। इसके उपरांत विधायक सोलंकी नव-निर्मित महर्षि वाल्मीकि चौक का लोकार्पण भी करेंगे।
कमेटी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने आराध्य महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव को गरिमा प्रदान करे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
