RAJASTHAN

निफ्ट जोधपुर में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आगाज

Three-day orientation program begins at NIFT

जोधपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जोधपुर के नए बैच के 200 से अधिक उत्साही छात्रों का संस्थान में स्वागत के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आगाज बुधवार को हुआl कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कर्निग क्राफ्ट के फाउंडर अनुप गर्ग ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों का स्वागत किया और भविष्य में नवाचारों के साथ कार्य करने की सलाह भी दींl

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र में संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने स्टूडेंट्स को एक सफल भविष्य के लिए प्रमुख तत्वों को भी साझा किया और बताया कि आज कैसे निफ्ट जोधपुर के पूर्व छात्र फैशन की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। कार्यक्रम में निफ्ट एल्युमिनाई उद्यमी गरिमा गाखर और राधिका मचेटी ने भी विद्यार्थियों को अपनी करियर जर्नी में निफ्ट जोधपुर के योगदान के बारे में बतायाl

इससे पहले तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुईl निफ्ट जोधपुर द्वारा स्टूडेंट्स को स्वागत किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को फैशन डिजाइन, तकनीक, मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों से परिचित कराया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को कॉलेज, हॉस्टल, लाइब्रेरी के नियम-कायदे और एंटी रैगिंग कमेटी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गई।

इस दौरान संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. जन्मय सिंह हाडा, सीएसी डॉ शिखा गुप्ता, फाउंडेशन प्रोग्राम के समन्वयक डॉ महेंद्र दय्या सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहेंl इस दौरान मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ शीतल सोनी ने कियाl

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top