
देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु ग्रंथ साहिब का तीन दिवसीय अखंड पाठ शनिवार को राजभवन में शुरू हुआ। अखंड पाठ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) सहित राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। राज्यपाल ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
