Madhya Pradesh

बुरहानपुर में त्रि-दिवसीय ‘‘लोकराग-समारोह‘‘ 7 नवम्बर से

पारंपरिक कलाओं एकाग्र समारोह ‘‘लोकराग’’

बुरहानपुर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन बुरहानपुर के सहयोग से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खकनार में 7 से 9 नवम्बर तक पारंपरिक कलाओं एकाग्र समारोह ‘‘लोकराग’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश व अन्य राज्यों के लोक एवं जनजातीय नृत्य दलों के साथ गायन व नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियों का संयोजन किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी आशा उइके ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में पहले दिन 7 नवम्बर को पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल द्वारा निमाड़ी गायन एवं अनुजा जोशी एवं साथी, खंडवा द्वारा गणगौर लोक नृत्य एवं अविनाश धुर्वे एवं साथी, बैतूल द्वारा गोंड जनजाति ठाठ्या नृत्य एवं कैलाश सिसोदिया एवं साथी, धार द्वारा भील जनजाति नृत्य एवं सुशील खांडेकर एवं साथी, भंडारा द्वारा लावणी नृत्य एवं बनसिंह भाई चामायड़ा एवं साथी द्वारा राठवा जनजाति का राठ नृत्य तथा 8 नवम्बर को बुघरा खान एवं साथी, बाड़मेर द्वारा मांगणियार गायन एवं चन्द्रमाधव बारीक-भोपाल द्वारा पिथौराः भीली जल कथा नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जायेगी।

इसी प्रकार 9 नवम्बर समारोह की समापन संध्या में राजीव शर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मालवी गायन एवं निलेश कुमार पटेल एवं साथी, बुरहानपुर द्वारा कोरकू जनजातीय नृत्य एवं श्री लक्ष्मी नारायण एवं साथी, हरदा द्वारा काठी लोकनृत्य एवं कृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मालवा का लोकनृत्य मटकी एवं सृष्टिधर महतो एवं साथी, पुरुलिया द्वारा पुरुलिया छाऊ तथा चंद्रमणि प्रधान एवं साथी, पुरी द्वारा गोटिपुआ नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर