
बलरामपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित रानी दुर्गावती कॉलेज में यातायात विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा सामंजस्य स्थापित कर कल बुधवार से तीन दिवसीय लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर आयोजित की जाएगी। आयोजित शिविर में आम नागरिकों के साथ साथ कॉलेज के स्टूडेंट्स लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार, कल यानी 27 अगस्त से 29 अगस्त तक वाड्रफनगर स्थित रानी दुर्गावती कॉलेज में लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आम नागरिक सहित स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए मैट्रिक का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन किया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
