
जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पेड़ों की रक्षार्थ 295 साल पहले जोधपुर से 28 किमी दूर खेजड़ली में प्राणोत्सर्ग करने वाले 363 शहीदों की स्मृति में दो सितम्बर को मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में देश भर से विश्नोई समाज के लोग एवं पर्यावरण प्रेमी 363 लोगों की याद में बने शहीदी स्मारक पर शीश नवाएंगे व पर्यावरण संरक्षण के लिए हवन में आहुतियां प्रदान करेंगे। इससे पहले गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोध पीठ जेएनवीयू एवं खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन खेजड़ली में शुरू हुआ।
खेजडली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष मलखान सिंह बिश्नोई ने बताया कि सम्मेलन का नेतृत्व जेएनवीयू जोधपुर के प्रोफेसर ओमप्रकाश बिश्नोई कर रहे है। इसमें देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के कुलगुरु, कुलपति, प्रोफेसर, शिक्षाविद व पर्यावरणविद शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण आदि सेवा क्षेत्र में सक्रिय लोगों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि दो सितंबर को सुबह विश्नोई धर्मगुरुओं के सानिध्य में गुरु जम्भेश्वर की 120 शब्द की वाणी व वैदिक मंत्रोच्चार से हवन के बाद शहीदी स्थल पर ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद मेला परिसर में पर्यावरण व धर्म सभा में साधु-संत, समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे।
बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि पेड़ों की रक्षार्थ 363 अमर शहीदों की याद में पर्यावरण प्रेमियों की ओर से दो सितम्बर को रक्तदान शिविर व मेला परिसर में पौधरोपण किया जाएगा।
पूर्व संध्या पर आज देंगे दीपांजलि
मेले से पूर्व आज शाम विश्नोई समाज के धर्मगुरुओं के सान्निध्य में भजन संध्या व जागरण का आयोजन होगा। विभिन्न पर्यावरण संगठनों की ओर से शहीदी स्थल एवं विभिन्न स्थलों पर दीप प्रज्वलित श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। गुरु जम्भेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान तथा अखिल बिश्नोई कमांडो फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में नई सडक़ चौराहे पर शाम साढ़े छह बजे 363 दीप प्रज्वलित कर खेजड़ली के 363 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
