Uttar Pradesh

एमजीयूजी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 16 अक्टूबर से

गोरखपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ शामिल होंगे इस सेमिनार में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) एवं आईकेएस सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। आयुर्वेद कॉलेज के पंचकर्म ऑडिटोरियम में इंटीग्रेटिव मेडिसिन (एकीकृत चिकित्सा) पर आधारित और “आरोग्य संगम-2025” नामकृत इस सेमिनार में देश और दुनिया के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक एवं आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम और आयोजन सचिव डॉ. श्रीधर के. ने बताया कि “आरोग्य संगम-2025” का उद्देश्य पारंपरिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों एवं आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान के मध्य समन्वय स्थापित कर एकीकृत चिकित्सा को प्रोत्साहित करना है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। अध्यक्षता एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बोर्ड ऑफ एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (बेरिस्म) की अध्यक्ष डॉ. रजनी ए नायर व विशिष्ट अतिथि के रूप में आईसीएमआर एनआइटीएम के निदेशक डॉ. सुबर्ना रॉय उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में देश-विदेश के अनेक विशेषज्ञ जैसे डॉ. पवन कुमार गोडतवार, डॉ. एलेक्स हैंकी, डॉ. अरविंद चोपड़ा, डॉ. राजेन्द्र अच्युत बडवे, डॉ. मिताली मुखर्जी आदि अपने शोध एवं विचार प्रस्तुत करेंगे।

समापन समारोह 18 अक्टूबर को कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार गोडतवार, विशिष्ट अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के. रामचंद्र रेड्डी एवं डॉ. एलेक्स होंगे। तीन दिन के इस आयोजन के दौरान कुल 8 वैज्ञानिक सत्र भी होंगे। आयोजन सचिव ने बताया कि यह सेमिनार एकीकृत चिकित्सा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top