
लखनऊ, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने रविवार को बताया कि योगी सरकार दिव्यांगजन के समग्र विकास, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी उद्देश्य के तहत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) पर जुपिटर हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
मंत्री कश्यप ने बताया कि समारोह में दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 30 व्यक्तियों, संस्थाओं, नियोक्ताओं एवं सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह सम्मान सामाजिक संवेदनशीलता और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में अधिक सुविधा और आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी। इसके साथ ही विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत 36 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री कश्यप ने कहा कि 03 से 05 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी दिव्यांगजन की कलात्मक, तकनीकी, व्यावसायिक एवं उद्यमशील क्षमताओं पर आधारित होगी। इस अवसर पर दिव्यांग कलाकारों एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो समाज को समावेशी दृष्टिकोण की प्रेरणा देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव में दिव्यांगजन कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 28 बहुराष्ट्रीय कंपनियां आमंत्रित की गई हैं। कॉन्क्लेव में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत दिव्यांगजन के पुनर्वास, प्रशिक्षण, रोजगार और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
मंत्री कश्यप ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। प्रदेश में दिव्यांगजन कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक