
जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोगरा डिग्री कॉलेज द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और आईसीटी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम न्यू एज टीचिंग टेक्नीक का समापन एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक वैलेडिक्टरी सत्र के साथ हुआ। एफडीपी के अंतिम दिन शिक्षकों ने व्यावहारिक सत्रों में भाग लेते हुए डिजिटल शिक्षण सामग्री निर्माण, ब्लॉग लेखन, और एडवांस्ड प्रजेंटेशन टूल्स का उपयोग करते हुए अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। ऑनलाइन शैक्षणिक प्लेटफॉर्म जैसे पीएचईटी.कोलोराडो, एडु.एआइडीइ.एआई और ग्रेविटीराइट ने प्रतिभागियों को विशेष रूप से आकर्षित किया। इन टूल्स का लाइव प्रदर्शन किया गया और शिक्षकों के बीच चर्चा भी हुई कि इन्हें कक्षा शिक्षण में कैसे प्रभावी ढंग से शामिल किया जा सकता है।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ठा. गुलचैन सिंह चाढ़क थे। उन्होंने आईसीटी अकादमी की सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर अरुलज्योति ए.पी. को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, शिक्षक समाज की रोशनी हैं, जिनकी असली खुशी छात्रों की सफलता में निहित होती है। वोट ऑफ थैंक्स प्रनिका गुप्ता ने दिया, जिन्होंने कार्यक्रम संयोजक राकेश मोहन कौल और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डोगरा डिग्री कॉलेज, डोगरा लॉ कॉलेज, डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और त्रिकुटा डिग्री कॉलेज के सभी प्रतिभागी शिक्षकों का भी आभार जताया।
समारोह में डॉ. बेला ठाकुर (डायरेक्टर, डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज), डॉ. धर्मवीर शर्मा (डीन), डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, डोगरा लॉ कॉलेज), डॉ. विकेश शर्मा (प्रिंसिपल, डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन) और डॉ. शेफाली शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी ने ऐसे कार्यक्रमों को शिक्षण गुणवत्ता सुधार की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
