
बीकानेर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हर साल की भांति इस वर्ष भी बीकानेर के जाने-माने प्रख्यात पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के नेतृत्व में रविवार काे देवदर्शनयात्रागाेकुल सर्किल, नत्थूसर गेट के बाहर से रवाना हुईं। पचास से अधिक बसाें में बड़ी संख्या में श्रद्धालू रामदेवरा के लिए रवाना हुए। यह देवदर्शनयात्रापुजारी बाबा द्वारा 1970 के दशक में शुरू की गई थी। पं. नारायण ओझा ने बताया कि तीन दिवसीय यात्रा का आगाज आज हुआ। सभी बसें 7 अक्टूबर को रात तक बीकानेर पुनः आएगी। इस बस यात्रा की यह खासियत है कि इसमें कुंवारी लड़कियों से कोई किराया नहीं लिया जाता है, हर जाति और धर्म के लोग इस यात्रा का हर वर्ष आनंद लेते है। पूजारी बाबा ने बताया कि वे गत पांच दशक से भी अधिक समय से अपने भक्तों के साथ देवदर्शन कार्यक्रम के तहत राजस्थान के विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन करते है। इसी के अंतर्गत वे प्रतिवर्ष लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए रामदेवरा आते है। यात्रा के दौरान कोदमदेसर भैरुजी, श्रीकोलायत, पाेकरण के आशापुरा माँ, लटियाल माता फलोदी के भी दर्शन करवाए जाते है। तीन दिवसीय यात्रा को पुजारी बाबा और उनकी टीम के द्वारा निर्देशित किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
