Chhattisgarh

तीन दिवसीय शिल्प व कला मेला का आयोजन 28 अगस्त से

शिल्प व कला मेला का आयोजन 28 अगस्त से

जगदलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय इंक्यूबेशन एंड स्टार्टअप फाउंडेशन व कला अर्चना आर्ट स्टूडियो के तत्वावधान में हस्तशिल्प एवं कला मेला का आयोजन किया जा रहा है, 28 अगस्त को तीन दिनों तक यह मेला दलपत सागर के पास स्थित आर्ट गैलरी में होगा। प्रथम दिन कला प्रदर्शनी होगी। शुक्रवार 29 को चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसी दिन दोपहर को आर्ट मार्ट का शुभारंभ होगा। शनिवार 30 अगस्त को उद्द्मी सम्मेलन होगा बस्तर में स्टार्ट अप के अवसर व चुनौतियों पर चर्चा होगी । शाम पांच बजे ओपन माइक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण होगा। आयोजन के निदेशक कुलसचिव शमक विवि. डाॅ. राजेश लालवानी होंगे । इसके अलावा समन्वयक डाॅ. रश्मि देवांगन, सह संयोजक डाॅ. नीरज कुमार वर्मा, डा. देवेंद्र कुमार मरावी, तमन्ना जैन रहंगी। आयोजन की नोडल अधिकारी ‘डाॅ. तुलिका शर्मा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top