Haryana

हिसार : हकृवि में एआईसीआरपी की तीन दिवसीय वार्षिक समूह बैठक 28 से

कीर्तन के उपलक्ष्य में सजाया गया श्री श्याम मंदिर।

हिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अनुसंधान परियोजना-एआईसीआरपी (मधुमक्खियां और परगणकरताओं) की वार्षिक समूह बैठक 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज करेंगे। कीट विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता यादव ने बताया कि समूह की बैठक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना-नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। इस समूह बैठक में देश भर के 26 केन्द्रों से लगभग 40 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एआईसीआरपी का मुख्य उद्देश्य विभिन्न फसलों, पशुधन और अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों पर देशभर में अनुसंधान का एक नेटवर्क और समन्वय स्थापित करना है।देवउठनी एकादशी पर श्री श्याम मंदिर मे होगा भव्य संकीर्तनहिसार। श्री श्याम प्रभु के प्रकटोत्सव के उपलक्ष मे सेक्टर 16-17 स्थित श्री श्याम मंदिर में एक नवंबर को भव्य कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। सांय 4 बजे से रात्रि 10 तक चलने वाली भजन संध्यां मे मुरादाबाद से आमंत्रित भजन गायिका शिल्पी कौश्कि एवं श्री श्याम मंडल के सदस्य गण अपने भजन रस से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश बिंदल, सचिव रमेश मित्तल, सुभाष बंसल, त्रिलोक बंसल, आशीष जैन, राजकुमार जैन, सुभाष सैनी ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर प्रांगण फूलो से विशेष सजावट की जा रही है। बेंगलुरु व कोलकाता से आए फूलों से श्री श्याम प्रभु का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। पानीपत से जरी युक्त पोशाक मंगवाई गई है। मंदिर प्रांगण मे आकर्षक लाइटिंग की जा रही है। इस अवसर पर बाबा का आर्शीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। त्रिलोक बंसल ने बताया कि भक्तो में छप्पन भोग, ड्राई फ्रूट, फल, मिष्ठान आदि का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top