CRIME

मोबाइल सिम की चोरी कर खाते से एक लाख 28 हजार 500 रूपये के ठगी मामले में तीन साइबर ठग गिरफ्तार

अररिया फोटो:साइबर डीएसपी प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते

अररिया 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

मोबाइल सिम की चोरी कर अवैध तरीके से गरैया चिकनी निवासी 56 वर्षीय सुरेश प्रसाद यादव के खाते से निकासी किए गए 1 लाख 28 हजार 500 रूपये मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।साइबर डीएसपी एवं साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना ने बताया कि 11 सितंबर को सुरेश प्रसाद यादव ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर मोबाइल सिम चुराकर उनके अररिया एसबीआई बैंक खाता संख्या 11432743013 से 19 अगस्त से 30 अगस्त 25 तक में कुल 1 लाख 28 हजार 500 रूपये की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर साइबर थाना में कांड संख्या 28/25 दिनांक-11 सितंबर 2025 धारा-303(2)/318(4)/319(2)बीएनएस &66(सी)/66 (डी) आईटी एक्ट दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अररिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा वादी के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण एवं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर वादी के खाता का विश्लेषण करने पर पाया गया की बोवारीवाद वार्ड संख्या 7 निवासी मो.आशिक पिता अब्दुल नसीम की पत्नी के अकाउंट में पैसो को ट्रांसफर किया गया हैं। जब मो. आशिक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तो फ्रॉड मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए इस घटना में अपने अन्य दो साथी चित्रगुप्तनगर वार्ड संख्या 21 के 24 वर्षीय अभिराज उर्फ मोजिम पिता मो. सब्बीर आलम और बैरागाछी थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी रामपुर वार्ड संख्या 13 के 30 वर्षीय मो. तौसीफ पिता मो. आरफीन की भी संलिप्त रहने की बात बतायी।

साइबर डीएसपी ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया है कि सभी अभियुक्तों के द्वारा फर्जी अकाउंट खुलवा कर साइबर फ्रॉड कर पैसो को फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की जाती हैं। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार किया और साइबर ठगी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

छापामारी दल में साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना,साइबर थाना के एसआई सरोज कुमार,कुंदन कुमार,मनीषा कुमारी और होमगार्ड के जवान अनमोल कुमार यादव शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top