CRIME

ठगी का धंधा करते तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी

नवादा, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सौर दरियापुर गांव के समीप सकरी नदी के दक्षिण बांध पर दर्जनों साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का धंधा किया जा रहा था ।सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की,जहां मौके से चार साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया,जबकि पुलिस को देखते ही आधा दर्जन से ज्यादा साइबर अपराधी भागने में सफल रहा ।

गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के बरनामां पंचायत स्थित गोपालपुर गांव निवासी :शंकर प्रसाद के पुत्र अनुराग कुमार एवं उदय पासवान के पुत्र बिहारी पासवान के अलावा सौर पंचायत स्थित चंडीगढ़ गांव निवासी रंजीत राउत के पुत्र प्लस कुमार व एक नाबालिग के रूप में हुई। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कुल तीन एंड्रॉयड मोबाइल व आठ पेज का डाटा शीट जब्त किया गया। जिसमें ठगी से संबंधित कई साक्ष्य व सबूत मिले हैं।

पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधी ठगी करने की बात स्वीकार किया। आश्चर्य तो यह है कि जब्त मोबाइल में लगा सीम फर्जी पाया गया। बाद में पुअनि संजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार अनुराग सहित दर्जन भर साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top