
फिरोजाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में थाना नसीरपुर पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक अभियुक्त पैर मे गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूजा स्थल से घंटे चोरी किए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण विशेन ने मंगलवार काे बताया कि 26 जुलाई की रात्रि में बटेश्वर-शिकोहाबाद रोड पर ग्राम छटनपुर के पास पूजनीय स्थल पीपल के पेड़ से दाे पीतल के घंटे जिनका वजन 21 किलो व 31 किलो था, जो चोरी हो गये थे। इसके सम्बंध में मुकदमा दर्ज हाेने के बाद पुलिस चाेराें की तलाश में थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली कि नसीरपुर से सिरसागंज रोड पर कुछ बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। माेटर साइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस काे देखकर भागने लगे ताे पुलिस ने उनका पीछा किया। इस पर बदमाशाें ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गाेली चलायी, जिसमें अभियुक्त सुमित के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उनके दाे अन्य साथी सुरजीत और आकाश काे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से दाे तमंचा मय जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद हुये है। तीनों से चोरी किये घंटे बेचने से प्राप्त छह हजार रुपये बरामद हुये हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों ने पूर्व में भी कई चाेरी की घटनाओं काे अंजाम दिया है। इन सभी का पूर्व में आपराधिक इतिहास है।
—————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
