

रामगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के भुरकुंडा क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले राहुल दुबे गैंग के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो पिस्टल, सात जिंदा गोली और तीन मोबाइल बरामद हुआ है। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रांची रोड, मरार, मिश्रा टोला निवासी तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा उर्फ मिश्रा, धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा जमुआ निवासी मंगलेश कुमार उर्फ मंगलेश और हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाई कला गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुकु शामिल है।
सेंट्रल साउंड और आरए माइनिंग साइट पर चलाई थी गोली
एसपी ने बताया कि राहुल दुबे गैंग के इन शातिर अपराधियों ने 18 अगस्त और 29 अगस्त को दो अलग-अलग स्थानों पर गोली चलाई थी। भुरकुंडा स्थित आरए मीनिंग के साइट पर रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की। इसके बाद सेंट्रल सौंदा भुरकुंडा सीसीएल रेलवे साइडिंग स्थित पप्पू जैन के साइट पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई।
होटल में योजना बनाते धरे गए अपराधी
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में रुके हुए हैं। तत्काल पुलिस ने वहां छापेमारी की तो तुषार, मंगलेश और मुकेश की गिरफ्तारी हो गई। पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की गई दोनों घटनाओं में इस्तेमाल किए गए पिस्टल बरामद हुआ। इसके अलावा सात जिंदा गोली, एक पिस्तौल का मैगज़ीन भी पुलिस को मिला।
कुजू के महुआ टुंगरी में भी गोली चलाने वाले थे अपराधी
एसपी अजय कुमार ने बताया कि राहुल दुबे गैंग के सभी अपराधी कुजू ओपी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में भी फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। वे लोग व्यापारियों, ठेकेदारों और काम करने वाले लोगों को फोन कर धमकाते थे और रंगदारी वसूलते थे। उन लोगों को राहुल दुबे से सीधे निर्देश मिलता था। यहां तक कि किस व्यक्ति को कब फोन करना है, यह सारे निर्देश राहुल दुबे ही उन्हें देता था।
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पदाधिकारी और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें अवार्ड भी मिलेगा।
छापेमारी दल में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानी नगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी के कुणाल कुमार, रामगढ़ थाना के मंटू कुमार शर्मा, पतरातू थाना के प्रदीप कुमार रजक और टेक्निकल सेल के मोहम्मद नौशाद शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
