नाहन, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल कोट ढांगर ने इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस बार स्कूल के तीन बच्चों का एक साथ नवोदय विद्यालय नाहन में छठी कक्षा के लिए चयन हुआ है।
ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के पूर्व सदस्य नरेश कुमार और सतपाल ने बताया कि जब से अध्यापक सुरेश कुमार ने स्कूल में कार्यभार संभाला है, तब से हर साल एक या दो छात्र नवोदय की परीक्षा पास कर रहे हैं। इस बार एक साथ तीन बच्चों के चयन से खुशी दोगुनी हो गई है।
चयनित बच्चों में मयंक, निहारिका और रिदीमा गौरी ठाकुर शामिल हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई और शिक्षक सुरेश कुमार के प्रयासों की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
