Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत

जौनपुर,15जून (Udaipur Kiran) । चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के दौरान काशीदासपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बाग में आम बीन रहे तीन बच्चों की मौत हो गई।

घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। गांव से 200 मीटर दूर तीन बच्चे आम बीनने गए थे। इनमें अंश यादव (12 वर्ष) और आशु यादव (10 वर्ष) दोनों राहुल यादव के पुत्र थे। उनके साथ अंश का चचेरा भाई आयुष यादव (12 वर्ष) भी था, जो अनिल यादव का पुत्र है।

आंधी-पानी के दौरान जब बच्चे आम बीन रहे थे, तभी आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार एवं एसडीएम केराकत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी लिया। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार काे आर्थिक सहायता के लिए शासन काे पत्राचार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top