Bihar

नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चे, दो बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर दियारा में दो बच्चों की मौत डूबने हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गांव स्थित रसीदपुर घाट में नहाने गए थे और उसी दौरान तीनों डूब गए,जिसमें दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों अजमेरीपुर के रहने वाले थे।

बच्चे की पहचान प्रवीण मंडल के 13 वर्षीय पुत्र रबला कुमार, लक्ष्मी मंडल के 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और गोपी मंडल के 12 वर्षीय पुत्र रामू कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना नाथनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नदी में में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top