CRIME

पशु घर से तीन मवेशियों की चोरी

शोणितपुर (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में मवेशी चोरी की घटनाओं पर पुलिस द्वारा लगाम कसे जाने के बावजूद मवेशियों की चोरी और तस्करी का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में बीती रात शोणितपुर जिला के जामुगुरीहाट के आग्रीपाम से तीन मवेशी चोरी हो गए।आग्रीपाम गांव निवासी लाल बहादुर तिवारी नामक व्यक्ति के मवेशी घर से चोर तीन मवेशियों को चुराकर फरार हो गये। आज सुबह जब मवेशियों को चारा देने के लिए घर वाले मवेशी घर में पहुंचे तो पशुओं को न देख वे आश्चर्यचकित हो गये।पीड़ित परिवार ने इस संबंध में जामुगुरीहाट पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जामुगुरीहाट के उत्तरांचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार मवेशियों की चोरी की घटनाएं घट रही हैं। किसी भी मामले में अभी तक एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top