Haryana

फरीदाबाद में बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबकर तीन मवेशियों की मौत

फरीदाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के गांव बहादरपुर में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर दो भैंस और एक बछड़े की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से मवेशियों को निकाला, लेकिन मकान मालिक हरीचंद को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

गांव बहादरपुर के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा ने बताया कि, गांव का रहने वाला हरीचंद निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह घर में कुछ मवेशी रखता है और उनका दूध बेचता है। नौकरी करके और दूध बेचकर वह अपने परिवार का गुजारा करता है। सोमवार की देर रात अचानक से उसके मकान की दीवार ढह गई और पथरी-गाडर की छत नीचे बंधे मवेशियों पर गिर पड़ी। मकान की छत गिरते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन को बुलाकर मलबे में दबे मवेशियों को निकाला गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मरे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी दीवार की नींव में चला गया था जिसके कारण दीवार और छत गिर गई। इसमें दो भैंस और एक बछड़े की मौत हो गई। इस हादसे में हरीचंद को कई लाख का नुकसान हुआ है।—-

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top