Uttar Pradesh

भीषण सड़क हादसे में बीटेक के तीन छात्रों की हुई मौत

भीषण सड़क हादसे में बीटेक के तीन छात्रों की हुई मौत

गौतमबुद्ध नगर, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के थाना बीटा—2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस—वे के चुहड़पुर अंडरपास के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय(जीबीयू) में पढ़ने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर खाना लेने के लिए पूर्वांचल सोसाइटी के पास स्थित होटल जा रहे थे। उसी दौरान पेड़ों को पानी लगा रहे टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि मूलरुप से गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय स्वयं सागर पुत्र संजय सागर, जनपद गाजीपुर के खुदुरा गांव निवासी 21 वर्षीय कुश पुत्र रामकुमार उपाध्याय और जनपद बरेली की सैटेलाइट कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय समर्थ पुंडीर पुत्र सुनील पुंडीर बाइक पर सवार होकर खाना लेने होटल जा रहे थे। जब वे यमुना एक्सप्रेस—वे के चुहड़पुर अंडरपास के पास पहुंचे। वहां सर्विस रोड के किनारे एक टैंकर पेड़ों को पानी लगा रहा था। उन्होंने बताया कि टैंकर पानी लगाते हुए धीरे—धीरे आगे बढ़ रहा था। उसी दौरान तेज गति से जा रही बुलेट टैंकर से टकरा गई।

घटना के बाद तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज गति में थी। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने स्वयं सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, समर्थ पुंडीर की नाजुक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि तीनों छात्र जीबीयू से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। बाइक स्वयं सागर की थी और वह चला रहा था। स्वयं और कुश बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र थे, जबकि समर्थ सेकंड ईयर का छात्र था। समर्थ जीबीयू के संत रविदास हॉस्टल में रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस घटना से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में शोक की लहर है। मौके पर भारी संख्या में छात्र पहुंच गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top