Madhya Pradesh

सतना में स्कोर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, एक घायल

एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सतना, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागौद–कालिंजर स्टेट हाइवे पर टेकनपुर गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम टेकनपुर के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 6093 ने सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडएच 9981 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान युवक ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नारायणपुर निवासी संतू कोल (पिता बेटू), मुकेश कोल और आकाश कोल के रूप में हुई है। घायल बच्ची दिव्या कोल है, जो मृतक मुकेश की बेटी है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार सभी लोग नागौद से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।

घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई है और स्कोर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया था। घटनास्थल पर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली।

(Udaipur Kiran) तोमर