West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पार करते तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड

नदिया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार देर रात मुरूतिया थाना क्षेत्र में हुई, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट स्थित है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बांग्लादेश के कुश्तिया जिले के निवासी सहजुल इस्लाम, इलियास हुसैन और बिजय हुसैन के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, सीमा पार से अवैध घुसपैठ की आशंका को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात से ही चौकसी बढ़ा दी थी। इसी दौरान मंगलवार तड़के करीब चार बजे गश्त के दौरान जवानों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते देखा। जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं, जिन्होंने इस अवैध प्रवेश में सहायता की हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ नाम मिले हैं और जांच के दौरान और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार तीनों आरोपितों के खिलाफ मुरुतिया थाना में विदेशी अधिनियम और अवैध सीमा पार करने से संबंधित प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top