Jammu & Kashmir

सांबा में जंग लगे तोपखाने के तीन गोले मिले

सांबा में तीन जंग लगे तोपखाने के गोले मिले

सांबा, 3 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में रविवार को जंग लगे तोपखाने के तीन गोले मिले। बाद में एक नियंत्रित विस्फोट में उन्हें नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को पल्थ गांव के पास बसंतर नदी के किनारे छोड़े गए गोले के बारे में सूचना दी, जिसके बाद एक बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि बाद में बिना किसी नुकसान के एक नियंत्रित विस्फोट में गोले नष्ट कर दिए गए।—————–

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top