कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
कोलकाता पुलिस ने आनंदपुर के गुलशन कॉलोनी में हुई हिंसा के मामले में तीन लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
गुरुवार शाम गुलशन कॉलोनी में उपद्रवियों के एक समूह ने जमकर तोड़फोड़ की थी। बाइक और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया था। आरोप है कि उपद्रवियों ने बंदूक और धारदार हथियार लहराते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है।
पुलिस ने आरोपितों की तस्वीरें और बरामद हथियारों की जानकारी साझा की है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डिटेक्टिव विभाग ने गुरुवार को एंटाली थानाक्षेत्र से दो संदिग्धों को पकड़ा। इनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
इसी बीच समानांतर अभियान में पुलिस ने गुलशन कॉलोनी से जुड़े नारकेलडांगा थानाक्षेत्र से एक और व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से सेवन एमएम का देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन मामलों में शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
