Haryana

रोहतक: वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतुस बरामद

रोहतक, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराध जांच शाखा की टीम ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्तौल व चार कारतुस बरामद हुए है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने किसी वारदात को अंजाम देना था। अपराध जांच शाखा प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम गांव खेडी साध के पास गश्त पर मौजूद थी इसी दौराने नजदीक आउटर बाईपास दिल्ली रोड फ्लाई ओवर के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया।

युवक की पहचान पवन उर्फ चंदा निवासी गांव माडौठी के रुप में हुई। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ है। इसी तरह टीम ने राजीव चौक दिल्ली बाईपास से कन्हेली फ्लाईओवर के पास गश्त मे मौजूद थी। पुलिस टीम ने एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान पवन उर्फ टीनू निवासी न्यू राजेन्द्रा कॉलोनी के रुप में हुई। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ है। पुलिस टीम कुलताना मोड सांपला के पास ऋषि निवासी सुभाष नगर के पास से एक देसी पिस्तौल व दो कारतुस बरामद किये।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top