

बोकारो, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो गुटों में हुए वर्चस्व की लड़ाई में हरवे हथियार के साथ आए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें मनु राय उर्फ मनु भमिहार, हर्षित कुमार, मुकुल ठाकुर शामिल हैं।
एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि सिटी थाना के सेक्टर-3 सी में दो गुटों में हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट हो रही है। इसमें कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। सूचना पर एसपी ने डीएसपी को अविलम्ब एक पुलिस टीम लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दियाा। निर्देशानुसार पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस वाहन देखकर मारपीट कर रहे सभी इधर उधर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस टीम ने दो व्यक्ति मनु भुमिहार और हर्षित कुमार को पकड लिया गया।
पकडाये दोनों व्यक्तियों को थाना लाने के कम में तीन-चार बाईक में सवार होकर करीब 8-10 व्यक्ति थाना गेट के करीब पहुंचे। संदेह होने पर पुलिस ने जब बाईक सवार लोगों को पकडने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे। भागने के क्रम में एक बुलेट पर सवार मुकुल ठाकुर नामक व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा, लोडेड एक जिंदा कारतुस और एक धारदार भुजाली बरामद हुआ। पकडाये व्यक्ति ने बताया कि सेक्टर-3 में हो रही मारपीट में मनु भुमिहार और अमन यादव के कहने पर हथियार लेकर आये थे। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मनु राय उर्फ मनु भूमिहार का अपराधिक इतिहास भी रहा है और बीएससिटी थाना में मामला दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
