
सिलीगुड़ी, 24 सितंबर
(Udaipur Kiran News) । नक्सलबाड़ी पुलिस ने आग्नेयास्त्र और चार राउंड कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम नंदू गोस्वामी, बबलू जायसवाल और विश्वजीत सिंह है। तीनों को मंगलवार देर रात नक्सलबाड़ी के सातभैया इलाके में स्थित एक होटल से निकलते समय गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल से बाहर निकलते समय पुलिस को एक लग्जरी कार की गतिविधि पर शक हुआ। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से एक 9 एमएम की पिस्टल और चार राउंड कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ-साथ तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी सिलीगुड़ी के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में नंदू गोस्वामी ने पुलिस को पत्रकार बताकर भागने की कोशिश भी की थी। नक्सलबाड़ी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
