
मालदह, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गोलापगंज थाना प्रभारी ने मंगलवार रात पुलिस बल के साथ कालियाचक थाना इलाके के पक्का कोट (बालू) स्थित एक आमबागान के पास छापेमारी कर 39 किलो ब्राउन शुगर के साथ तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बरकात शेख (50), रऊफ शेख (45) और हसीबुर शेख (42) के रूप में हुई है। तीनों आरोपित कालियाचक थानांतर्गत नारायणपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने मौके से दो लाल रंग के टब बरामद किए, जिनमें भूरे रंग का पाउडर गीली अवस्था में रखा हुआ था। सफेद कपड़े में लपेटे इस पाउडर का कुल वजन लगभग 39 किलो है, जिसे संदिग्ध ब्राउन शुगर बताया गया है। दोनों टब का अलग-अलग वजन करीब 19–19 किलो था।
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारों के अनुसार, यह अब तक मालदह जिले में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में खुदरा कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए आंकी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
