CRIME

अनाथ बच्ची के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार

अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र
अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म मामले में भडरा मार्ग से पुराने हवाई पट्टी की तरफ जाने वाले मार्ग से महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में घूरपुर थाना क्षेत्र के उभारी गांव निवासी रहनुमा पत्नी शाहआलम , शाह आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू और मुमताज अहमद पुत्र जमील उर्फ कल्लू हैं।

डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि 9 अक्टूबर को घूरपुर थाने में एक तहरीर दी गई कि एक अनाथ बच्ची को मुस्लिम व्यक्तिे काम दिलाने के बहाने एक वर्ष पहले बुलाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म एवं धर्मान्तरण कराया गया। इस तहरीर घूरपुर थाने में धारा 140(1),123,70,115(2) बीएनएस व 5(L)/6 पास्को एक्ट व 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू निवासी ग्राम उभारी थाना घूरपुर प्रयागराज, आतीफ पुत्र कमाल अहमद निवासी चक घनश्यामदास चकिया मार्ग करमा थाना घूरपुर प्रयागराज, मुमताज आलम पुत्र अज्ञात निवासी उभारी व 5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात थाना घूरपुर प्रयागराज, के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने शुक्रवार को महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top