CRIME

महिला की हत्या में पति समेत तीन गिरफ्तार

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाेएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में दहेज के लिए महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।

बादलपुर थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने शनिवार काे बताया कि जनपद बुलंदशहर की रहने वाली सुमन की शादी गत मई माह में छपरौला निवासी दीपक से हुई थी। मायके वालाें का आराेप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी सुमन की हत्या कर दी। मायके पक्ष की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

थानेदार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे पति दीपक, ससुर ओमप्रकाश और सास मुनेश को बीती रात शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। तीनाें काे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top