
गौतमबुद्ध नगर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। साेमवार की देर रात काे घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मंगलवार काे बताया कि पुष्पा देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हाेंने बेटी मनीषा की शादी रेलवे रोड पर रहने वाले शिवम शर्मा के साथ वर्ष 2024 में की थी। अपनी हैसियत के अनुसार शादी की गई थी। शादी के बाद से बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। 23 अगस्त की रात को बेटी मनीषा के ससुरालीजनाें ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर पंखे से फंदा लगाकर बेटी काे फांसी पर लटका दिया, ताकि हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या लगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मां की शिकायत पर दामाद शिवम शर्मा, ससुर मनोज शर्मा और सास चंचल शर्मा के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
————-
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
