Delhi

ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 194 ग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये आंकी गई। गिरफ्तार आरोपितों में दिल्ली के रोहिणी निवासी राहुल वाधवा (32), महरौली निवासी अब्दुल कादिर (29) और नाइजीरियाई नागरिक चिमेज़ी लाजरुस उर्फ़ जुडो (35) के रूप में हुई हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को छह सितंबर को सूचना मिली थी कि रोहिणी इलाके में ड्रग्स की डिलीवरी होने वाली है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने जाल बिछाकर राहुल और अब्दुल कादिर को दबोच लिया। तलाशी में राहुल से 31 ग्राम और अब्दुल से 54 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि यह सप्लाई नाइजीरियाई नागरिक जुडो से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 10 सितंबर को महरौली में छापेमारी कर जुडो को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 109 ग्राम कोकीन बरामद की गई। जांच में सामने आया कि जुडो साल 2023 में इलाज के लिए भारत आया था। बाद में आर्थिक तंगी के चलते उसने ड्रग्स का धंधा शुरू कर दिया। वह दिल्ली-एनसीआर के अलावा गुरुग्राम, मेरठ, चंडीगढ़ और हल्द्वानी में भी नेटवर्क चला रहा था। जांच में पता चला है कि अब्दुल कादिर और राहुल

पूर्व टैक्सी चालक हैं। जिन्हें जूडो ने मोटी रकम का लालच देकर तस्करी में शामिल किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top