Assam

गुवाहाटी में जामताड़ा का एक साइबर अपराधी समेत तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी में जामताड़ा का एक साइबर अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
गुवाहाटी में जामताड़ा का एक साइबर अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
गुवाहाटी में जामताड़ा का एक साइबर अपराधी समेत तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस और जोराबाट पुलिस द्वारा चलाए गये संयुक्त अभियान के दौरान साइबर अपराध में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में रहकर फोन के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस गिरोह के मास्टरमाइंड झारखंड के जामताड़ा निवासी मोहम्मद असलम अंसारी, असम के बोको निवासी सद्दाम हुसैन और सद्दाम हुसैन के रूप में की गई है।

गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने 17 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं। बरामद मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड के जरिए तीनों अपराधी साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि साइबर अपराध में शामिल जामताड़ा का एक गिरोह गुवाहाटी में सक्रिय होकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा है। इसकी जानकारी लगते ही गुवाहाटी पुलिस ने एक जाल बिछाकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top