
प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में स्थित खीरी थाने की पुलिस टीम ने रविवार को जानलेवा हमला मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के पिपरहटा बिसौरा गांव निवासी सचिन उर्फ दरोगा पुत्र अमरजीत , पड़ोसी बुद्धिमान पुत्र गेदालाल और अश्वनी कुमार पुत्र सुखदेव प्रसाद है ।
उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को खीरी के पिपरहटा गांव निवासी सूरज कुमार पुत्र गजराज प्रसाद ने सूचना दिया कि उसके भतीजे सुशील और अनिल को लाठी-डण्डों से हमला कर घायल करने के बाद पड़ोसी भाग निकले। आवेदक के भतीजे सुशील गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में धारा 115(2),352,351(3),110 बीएनएस के तहत सचिन उर्फ दरोगा पुत्र अमरजीत , बुद्धिमान पुत्र गेदालाल उपरोक्त, प्रभाकर पुत्र गेदालाल उपरोक्त, अश्वनी पुत्र सुखदेव के खिलाफ अभियाेग पंजीकृत किया गया । जिसके बाद से उक्त लोगों की तलाश पुलिस टीम कर रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को खीरी क्षेत्र के पालपट्टी चौराहा से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
