Jharkhand

गांजा और ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Photo
फ़ोटो

बोकारो, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बालीडीह थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घूम-घूमकर गांजा और ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मुख्य सप्लायर को भी भारी मात्रा में नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपिताें में बालीडीह थाना निवासी मो. फैज अकरम, मो. मतलब आलम और मुख्य सप्लायर अनिरुद्ध साव उर्फ हित साव शामिल है।पुलिस ने इनके पास से कुल 12 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक कार, एक मोटरसाइकिल, नकद 8,850 रुपये और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामान जब्त किया है।पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने शनिवार काे प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सिजुआ तालाब के पास दो युवक मोटरसाइकिल से गांजा और ब्राउन शुगर के पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को सशस्त्र बल के सहयोग से मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी में मोटरसाइकिल के हैंडल में टंगे झोले से 1.540 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपये नगद बरामद किये गये।पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे बारी कोऑपरेटिव, मखदुमपुर और सीवनदी क्षेत्र में घूम-घूमकर नशे का कारोबार करते हैं और कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित साव से गांजा खरीदते हैं।दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अनिरुद्ध साव के घर पर छापामारी कर अन्य सामान बरामद की ।मामले में गिराेह के मुख्य सप्लायर और दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top