नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार रात हुए एक युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने महज एक घंटे भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने उक्त मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिशा दे रही है।
बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात करीब 12:22 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान संख्या E-372 के बाहर गली में एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। जिसके सीने के दाहिनी ओर चाकू का घाव था।
जांच में मृतक की पहचान दिलीप के रूप में हुई। जांच पता चला कि दिलीप के भाइयों दीपक और संदीप की इलाके के कुछ युवकों से पटाखे फोड़ते समय कहासुनी हो गई थी। उसी विवाद के चलते करीब एक घंटे बाद आरोपिताें ने दिलीप और उसके भाइयों पर हमला कर दिया।
हमले में दिलीप को चाकू मार दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस टीम ने मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपिताें की तलाश शुरू की। लगातार की गई छापेमारी में तीन आरोपिताें को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आराेपिताें की पहचान धीरज (24), आकाश उर्फ बाबा (24) और तरुण (22) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में चौथा आरोपित अजय उर्फ अली फरार है। उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
