Uttrakhand

पंचेश्वर में पंचायत चुनाव में छह पेटी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर

चंपावत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायती चुनावों को लेकर चम्पावत पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र की पुलिस टीम ने सोमवार को अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब बरामद की है और इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब ढोने के लिए इस्तेमाल की गई एक मारुति ऑल्टो कार को भी सीज किया गया।

एसपी अजय गणपति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्हीं के निर्देश पर खालगड़ा–किमतोली रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके03सी/8230 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 48 कैन बियर, 24 बोतल मैकडबल नंबर वन और 24 बोतल देसी मसालेदार शराब (माल्टा ब्रांड) मिली — कुल छह पेटी अवैध शराब।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज सिंह पुत्र हिम्मत सिंह (27 वर्ष), राकेश राम पुत्र स्व. पुनाराम (27 वर्ष), और संदीप कुमार पुत्र तारा राम (27 वर्ष) — सभी निवासी ग्राम मटिहानी, थाना कोतवाली पंचेश्वर के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ धारा 60(1)(क)/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बरामद वाहन को भी धारा 72 आबकारी अधिनियम के तहत सीज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष हेमंत सिंह कठैत, एचसी अजय कुमार, कांस्टेबल पवन वर्मा व राजेंद्र गिरी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top