Maharashtra

पालघर में गुटखा जब्त, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पालघर की कासा पुलिस ने चारोटी टोलनाका, मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर कार्रवाई कर गुजरात से लया जा रहा प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। पुलिस ने बताया कि 70 हजार रुपये कीमत का गुटखा और तंबाखू कार में भरकर ले जाया जा रहा था। कुल जब्त माल और वाहन की कीमत 5 लाख 70 हजार 550 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – अस्लम कासिम मिर्झा (32, सुरत), ओवेश समीउल्ला खान (26, नवसारी) और शाहबाज अहमदरजा शेख (32, नवसारी)। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 और अन्न सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top