
पानीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने कारद गांव के नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लौट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में तीन और आरोपियों को परढाना गांव से गिरफ्तार किया गया है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने चार साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। थाना इसराना में रामफल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी। पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई थी। दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
पुलिस ने पहले से गिरफ्तार चार आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार रात को इन तीन आरोपियों परढाना निवासी सन्नी, मंगल व अजय को परढाना से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, तीन डंडे व दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर सातों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
